पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से आम आदमी परेशान है। इसे लेकर विपक्ष लगातार केन्द्र सरकार को घेर रहा है। लिहाजा बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष ने आज भारत बंद का आह्वान किया है। इस भारत बंद की अगुवाई कांग्रेस पार्टी कर रही है, जिसके साथ लगभग 21 राजनीतिक पार्टियों का समर्थन है।
कांग्रेस ने कहा कि कई चैंबर ऑफ कॉमर्स और कारोबारी संगठनों के अलावा 21 विपक्षी दल इस भारत बंद का समर्थन कर रहे हैं।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार, द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन और वामपंथी नेताओं ने कांग्रेस की ओर से बुलाए गए ‘भारत बंद’ का खुला समर्थन किया है जबकि तृणमूल कांग्रेस ने इस बंद से दूर रहने का निर्णय किया है।
पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि जिन मुद्दों पर बंद बुलाया जा रहा है, वह उस पर साथ है, लेकिन पार्टी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घोषित नीति के मुताबिक वह राज्य में किसी तरह की हड़ताल के खिलाफ है।
LIVE अपडेट्स
–पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने ऐसी कई चीजें की हैं जो देश के हित में नहीं थीं। इस सरकार को बदलने का समय जल्द ही आने वाला है।
-यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शरद यादव, तारिक अनवर, आरजेडी से मनोज झा, जेडीएस से दानिश अली, आरएलडी से जयंत चौधरी जैसे तमाम बड़े नेता इस मार्च में राहुल गांधी के साथ शामिल हुए।
-रामलीला मैदान में राहुल गांधी समेत विपक्षी दलों के तमाम नेता यहां धरने पर बैठे हुए हैं।
-कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता राजघाट से रामलीला मैदान तक मार्च कर रहे हैं।